हरियाणा | Haryana Government

आवेदन भरने से पहले , सभी निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढें
Read Instructions carefully before filling application form.

1. ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले विज्ञापन में दिए गयी सभी सूचनाओं को ध्यान से पढ़िए।
आवेदक अपेक्षित है कि उसके द्वारा भरा गया आवेदन पत्र सही है और अगर वह अपना आवेदन पत्र साइबर कैफ़े द्वारा भरवा रहा है, उस स्तिथी में आवेदक पक्का करे कि अन्य व्यक्ति भी सभी कॉलम में सही जानकारी ही भरे, इसके साथ ही आवेदक का आप्लिकतिओन का प्रिंट लेना अनिवार्य है| आवेदक से यह भी अपेषित है की प्रिंट फॉर्म को आवेदक पूरी तरह ध्यानपूर्वक जांच ले | अगर आवेदक को सभी जानकारियां सही लगती हैं उस स्तिथि में आवेदक साथ ही संग्लित अंडरटेकिंग अपने हस्ताक्षर के साथ आवेदक को अपलोड करनी होगी जिसमे आवेदक वह यह घोषणा करेगा कि उसने भरा गया ऑनलाइन फॉर्म पूरी तरह से जांच लिया है तथा यह पाया है कि भरी गयी सभी जानकारियां पूरी तरह सही हैं तथा जांच पूरी होने ही ऑनलाइन फॉर्म हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. अगर कोई आवेदन पत्र आवेदक अथवा साइबर कैफ़े द्वारा सगी ढंग से नहीं भरा गया, उस स्थिति में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगा और न ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग किसी भी तरह का निवेदन डाटा सही करेक्शन बारे, स्वीकार नहीं किया जाएगा.

1. The Candidate should ensure that he fills up the application form correctly and if he is getting the application form filled through cyber café then he should ensure that the person entering the data has correctly inserted the description against all the columns correctly and he must take out the printed copy of the form. He should go through/check the form which has been filled up very thoroughly and carefully. If he finds the particulars correct then he should give undertaking in the closed Performa under his signature certifying that he is gone through/check the form and found the particulars given there in as correct and hence he has upload the form on the website of the HSSC before finally submitting and uploading the same on the website of Haryana Staff Selection Commission. If an application is not properly filled by the candidate himself or by the cyber café personal who is submitting the form on behalf of the candidate and no application shall be of the responsibility of the candidate and no application of correction of data shall be accepted by the HSSC at any stage.

2. प्रथम स्तर – उम्मीदवार द्वारा आयोग की निर्दिष्ट वेबसाइट पर प्रदर्शित ' Register’ को Click करने पर प्राप्त फार्मेट में आन-लाइन सूचनायें भरकर स्वयं को पंजीकृत करके|

2. Candidates can apply after registering himself by clicking on ‘Register’ link through Haryana Staff Selection Commission, Government of Haryana website http://hssc.gov.in/. The candidate should enter all details correctly while filling the Online Form.

3. ऑनलाइन रजिस्टर करने के बाद आपका लॉगिन आयडी प्राप्त होगा। आप अपनी पसंद का पासवर्ड दे सकते है।

After registering online, your Login Id will be generated. You can select your own Password.

4. लॉगिन आयडी - पासवर्ड स्क्रीन का प्रिंट आप भविष्य के संधर्ब तथा आवेदन प्रिंट करने के लिए जतन कर सकते है।

4. Take print out of the Login Id and Password screen for future reference of your application status and for Reprinting of your online filled application form.

5. ऑनलाइन संपूर्ण आवेदन और फीस भरने के बाद अर्जकर्ता आवेदन और फीस रसीट का प्रिंट ले सकते है।

5. After successful filling up of complete application candidates should take two printout of application form and Fee payment Challan. Go through the particulars filled up by him and thereafter upload the under taking in prescribed Performa certifying that he has gone through all the particulars found the same correct and there is no mistake in the particulars being uploaded and I fully understand that no application for correction of data shall be entertained.

6. आवेदन फीस EGRASS वेबसाईट द्वारा किसी भी बैंक चलान या फिर नेटबैन्किंग या डेबिट/क्रेडीट कार्ड के जरीये अदा कि जा सक्ती है|

6. Application fee can be paid via EGRASS website through bank challan or Net banking or Debit/Credit Card.

7. एकल लॉगिन के माध्यम से आप पात्रता के अनुसार एक ही विज्ञापन के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

7. Through single login you can apply for various post under same advertisement as per eligibility.

8. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग आवेदकों की जानकारी संचार माध्यम (SMS / email) के लिए प्रयोग कर सकता है

8. SSC Haryana may use the candidate’s information for communication (SMS and Email) purpose.

9. आपका आवेदन पत्र केवल तभी योग्य माना जाएगा जब आवेदन की अपेक्षित फीस जमा कराई जाती | किसी भी आवेदन पत्र जिसकी फीस confirmed नहीं होती, वो आवेदन पत्र आगे की चयन प्रक्रिया के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे |

9. our application shall be considered for further recruitment process only if undertaking has been submitted and after requisite fees has been paid. Applications for which fees is not paid shall not be considered for further process. Undertaking should be uploaded with same registration number and login.

10. उम्मीदवार आवेदन हेतु जब भी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिखित परीक्षा / साक्षात्कार या किसी अन्य हेतु आयेगा तो वो अपनी खुद कि जिम्मेदारी से आयेगा. अगर उसे किसी प्रकार कि शारीरिक/ मानसिक या और किसी प्रकार कि क्षति होती है तो इस लिये उम्मीदवार खुद जिम्मेदार होगा तथा आयोग कि कोई जिम्मेदारी नही होगी |

10. It is the responsibility of the applicant to come for examination / interview or any other event related to recruitment organized by HSSC related to the application he/she made for recruitment. During such event if the candidate faces any Physical / Mental or any other form of damage then the candidate himself/herself shall be responsible and HSSC shall not be held liable.

11. लिखित परीक्षा के आयोजन से पहले दस्तावेजों की जांच नहीं की जाती है। इसलिए, यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड जारी किया जाता है, जो अपने आप में यह प्रमाणित नहीं करता है कि उम्मीदवार पद के लिए योग्यता पूरी करता है और ऐसे उम्मीदवार को नियुक्ति नहीं दी जाएगी, जो पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता को पूरा नहीं करता है।

11. Scrutiny of documents is not done prior to the holding of written examination. Therefore, if a candidate is issued admit card that doesn’t in itself certifies that the candidate fulfils the qualification for the post & appointment shall not be given to such candidate who do not fulfils the educational qualification required for the post.

घोषणा

  1. मैने इस भर्ती के लिए कोई ओर आवेदन पत्र नही भेजा है मुझे मालूम है कि यदि मैं इस नियम का उल्लंघन करता / करती हूँ तो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मेरा आवेदन रद्द कर दिया जाएगाI
  2. मैने विज्ञप्ति में दी गई सभी शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ लिया है और एतद द्वारा मै इस पद के लिए पात्र हू तथा उनका पालन करने का वचन देता / देती हूँ I
  3. मैं यह भी घोषणा करता / करती हूँ की मैं इस भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता तथा पात्रता संबधित सभी शर्तो को पूरा करता / करती हूँI
  4. मैं यह भी घोषणा करता /करती हूं की मुझे आज तक हरियाणा राज्य की किसी भी एजेंसी / चयन समिति द्वारा किसी भी परीक्षा / साक्षात्कार मे प्रस्तुत होने से नही रोका गया है तथा किसी भी विधि न्यायालय द्वारा दोषी नही पाया गया हैI
  5. पिछड़ा वर्ग से संबंधित अभ्यर्थी के लिए- मैं यह घोषणा करता हू की मैं उस समुदाय से संबंधित हू जिसे राज्य सरकार आदेशों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा सेवाओं मे आरक्षण के प्रायोजन हेतु पिछड़ा वर्ग माना गया हैI यह भी घोषणा की जाती है की मैं राज्य सरकार, द्वारा विभिन्न संशोधन जो की नोटिस में उल्लेखित है, उसके तह्त उल्लिखित व्यक्तियों / वर्गों (क्रीमीलेयर) से संबंधित नही हूँ. मैं यह भी घोषणा करता / करती हू की मेरे पास अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र हैI
  6. भूतपूर्व सैनिकों के लिए मैं घोषणा करता / करती हू की मैं विज्ञापन के अनुसार भूतपूर्व सैनिक संबंधित पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करता / करती हूँI
  7. मैं एतद द्वारा घोषणा करता / करती हू की इस आवेदन पत्र मे दिए गए सभी विवरण मेरी अधिकतम जानकारी और विश्वास के अनुसार सत्य, पूर्ण एवं सही हैI मैं समझता / समझती हूँ की कोई सूचना छुपाई हुई / झूठी या असत्य पाई जाने पर या अपात्रता का पता लगने पर मेरा अभ्यर्तिता / नियुक्ति निरस्त के जा सकती हैI
  8. मैं यह भी घोषणा करता / करती हू की आरक्षण नीति के तह्त हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षित वर्ग में केवल एक ही कॅटैग़री में आवेदन दिया है